11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. सात साल बाद झंझारपुर – लौकहा रेलखंड पर चली ट्रेन

लौकहा रेल खंड पर बुधवार को ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा से डिजिटल माध्यम से झंझारपुर – लौकहा बड़ी रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया.

Madhubani News. झंझारपुर/खुटौना. झंझारपुर – लौकहा रेल खंड पर बुधवार को ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा से डिजिटल माध्यम से झंझारपुर – लौकहा बड़ी रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया. झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल, जदयू प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा, जदयू जिलाध्यक्ष फुले भंडारी, अनुप कश्यप, संजय सिंह ने ट्रेन संख्या 05205 को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. साथ ही खुद ट्रेन का सफर किया. इस दौरान रेलखंड पर आने वाली छोटी बड़ी स्टेशन पर ट्रेन रोककर लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान स्टेशनों पर ट्रेन के स्वागत में स्थानीय लोगों की काफी अधिक भीड़ मौजूद रही. लोगों में उत्साह रहा. मौके पर झंझारपुर में सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि दरभंगा तक भी जल्द ही ट्रेन सेवा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि इस रेल खंड पर सफर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना ना करें. वहीं लौकहा स्टेशन पर दो वाशिंग पिट बननी है. जिसके बाद दिल्ली व मुंबई की ट्रेन चलने की पहल होगी. इस रेल लाइन के उद्घाटन से लोगों को न केवल सुविधा होगी, बल्कि व्यापारिक परिवेश भी बढ़ेगा. रेल विभाग ने स्थानीय लोगों को झंझारपुर से लौकहा तक जाने की सुविधा के लिए केवल 10 रुपये का टिकट की दर तय की है. लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था. यह रेल लाइन झंझारपुर और लौकहा के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. 2017 में लिया गया था मेगा ब्लॉक जानकारी के अनुसार करीब साढ़े सात साल के बाद झंझारपुर लौकहा रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन बुधवार को शुरु किया गया. 26 मई 2017 मेगा ब्लॉक लिया गया था. झंझारपुर लौकहा मीटर गेज रेल ट्रैक लाइन का 10 नवंबर 1976 को छोटी लाइन उद्घाटन तत्कालीन मंत्री ललित नारायण मिश्रा के द्वारा की गई थी. झंझारपुर रेलवे स्टेशन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष फुले भंडारी, पूर्व जदयू जिला कईयूम, संजीव झा, सईद अनवर, मुन्ना भंडारी, सुधीर राय, दिलीप भंडारी, ठक्को राय, सत्य नारायण मंडल, भारत चौधरी, भोला मंडल, संजय सिंह, अनूप कश्यप अजय टेबरीवाल, मिहिर झा, धर्मिंद्र मंडल, अमित मिश्रा, राजिक अहमद, विपिन गांधी आदि मौजूद थे. प्लेटफार्म पर ट्रेन पहुंचते ही लोगों की लगी भीड़ खुटौना . प्रधानमंत्री ने दरभंगा में एम्स तथा झंझारपुर लौकहा के बीच चलने वाली ट्रेन के उद्घाटन के बाद झंझारपुर से नियत समय के 11.15 में चली. हालांकि रेलखंड पर विभिन्न स्टेशनों पर लोगों के द्वारा स्वागत किये जाने के कारण यह ट्रेन लौकहा की दूरी निर्धारित समय में तय नहीं कर सकी और विलंब से पहुंची. पर इसके बाद भी लोगों की काफी अधिक भीड़ रही. लोग ट्रेन की एक झलक पाने को उत्सुक रहे. सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि प्रत्येक स्टेशन पर लोगों का हुजूम द्वारा स्वागत करने को लेकर बिलंब से पहुंची है. ट्रेन के पहुंचते ही खुटौना तथा लौकहा स्टेशन पर जमें लोग सांसद श्री मंडल तथा उनके साथ चल रहे रेलवे के अधिकारी को फूल की माला, पाग तथा चादर से लाद दिया. लौकहा स्टेशन पर एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया था जिसकी अध्यक्षता मुखिया संजीव कुमार साह ने किया. मुखिया ने सांसद, जदयू के जिलाध्यक्ष नारायण भंडारी उर्फ फूले भंडारी, देवदत्त साह, संजय कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य चंद्रभूषण साह तथा अरविंद कुमार महतो को बारी बारी से सम्मानित किया. मुखिया श्री साह के मांग पर सांसद ने तीन दिन के अंदर लौकहा से डायरेक्ट दरभंगा तथा तीन महीने के अंदर लौकहा से दिल्ली तक के लिए एक एक्सप्रेस ट्रेन चलाये जाने की पहल करने की घोषणा की. उन्होंने लौकहा में वाशिंग पिट का निर्माण जल्द होने की बात कही. सांसद ने केंद्र सरकार तथा बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया. जिसमें लौकहा, ललमनियां, सीतामढ़ी, लौकही तथा निर्मली के लिए नई रेल लाइन बनवाने की बात कही. सांसद ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में अधीक्षक संजय कुमार आनंद, सीटीआई विनोद कुमार, एचटीई उमाशंकर, टीई शशि चंद्रभूषण, टीई संतोष कुमार यादव, गार्ड धर्मवीर साफी, लोको पायलट राकेश कुमार तथा सहायक लोको पायलट अरविंद कुमार चौधरी को भी सम्मानित किया. इस समारोह में मुखिया संजीव कुमार साह, रिषभ कुमार चौधरी, डॉक्टर पीताम्बर साह, मोहम्मद जान मंसूरी, रजिक अहमद समेत हजारों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें