Madhubani News. बीपीएससी छात्रों के समर्थन में रोकी ट्रेन
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के रेल रोको आह्वान पर समर्थकों द्वारा स्टेशन पर जयनगर से मुंबई जाने वाली ट्रेन को रोका गया.
Madhubani News. मधुबनी. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के रेल रोको आह्वान पर समर्थकों द्वारा स्टेशन पर जयनगर से मुंबई जाने वाली ट्रेन को रोका गया. समर्थन में पप्पू यादव के समर्थकों ने पवन एक्सप्रेस को कुछ देर तक रोक कर रखा. इस दौरान सरकार विरोधी नारे लगाए गए. कार्यक्रम जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष टरेश कुमार भारती के नेतृत्व में किया गया. वक्ताओं ने कहा कि हम बीपीएससी छात्रों के साथ हैं. जब तक न्याय नहीं होगा छात्रों के साथ हम लोग समर्थन में रहेंगे. इस दौरान उमेश यादव, मुनिंद्र पासवान, उमेश यादव, नीतिश कुमार, अनिल कुमार यादव, इंद्र नारायण यादव, मुकेश झा, सहेली देवी, जितेंद्र यादव सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है