झंझारपुर. महरैल रेलवे स्टेशन रैक पॉइंट पर सीमेंट की रैक के बाद अब उर्वरक की रैक भी लगेगी. विभिन्न खाद कंपनियों से उर्वरक रेलवे के माध्यम से सीधे महरैल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वहां से विक्रेताओं के पास भेजी जाएगी. रैक पॉइंट होने से व्यापारियों के साथ किसानों को काफी सुविधा होगी. नियंत्रित कीमत पर उर्वरक मिलने शुरू हो जाएंगे. स्थानीय स्तर पर रैक पॉइंट ना रहने के कारण इलाके के व्यापारी को उर्वरक सीतामढ़ी रैक पॉइंट, दरभंगा या मुजफ्फरपुर से लाते थे. दूरी रहने के कारण समय के साथ ढुलाई, भाड़ा और अन्य परेशानी भी होती रहती थी. उर्वरक किल्लत रहने पर लोकल किसानों को रैक पॉइंट से पहले आपूर्ति की जाती थी. उर्वरक व्यापारी सोनू कुमार ने बताया कि जिला उर्वरक संघ द्वारा महरैल स्टेशन पर उर्वरक रैक पॉइंट लगाने के लिए राज्यसभा सांसद संजय झा से गुहार लगाई गई थी. इसके बाद रेलवे से स्वीकृति दी गई है. अब कृषि विभाग के अनुशंसा के बाद बाद लोकल स्टेशन पर उर्वरक माल गाड़ी आनी शुरू होगी. इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है