नये आपराधिक कानून को ले प्रशिक्षण शुरू

तीसरे चरण में नए आपराधिक कानून को लेकर नगर भवन में मंगलवार से जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 9:49 PM

मधुबनी. तीसरे चरण में नए आपराधिक कानून को लेकर नगर भवन में मंगलवार से जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुई. प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा. इसमें प्रथम व द्वितीय चरण में छूटे पुलिस पदाधिकारी सहित 215 पुलिस पदाधिकारी प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं. इस दौरान प्रशिक्षक एक जुलाई से नये आपराधिक कानून के बारे जिले के पुलिस पदाधिकारियों को ऑन लाइन प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षक ने नये कानून में बदलाव व भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता से अवगत कराते हुए उसकी परिभाषा, अभियोजन, सम्मन, वारंट एवं कुर्की व निवारक कार्य सहित नये कानून में पुलिस कि भूमिका सहित अन्य विषयों के बारे जानकारी दी. प्रशिक्षण कार्यक्रम दो सत्र में 10 बजे से शाम 6 बजे तक चला. इस दौरान भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय न्याय संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत बने नये कानून व उसके क्रियान्वन पर प्रशिक्षक ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version