मधुबनी. लोकसभा चुनाव को लेकर रीजनल सेकेंडरी स्कूल के सभागार में शुक्रवार को मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी राकेश कुमार झा ने मतदान कर्मियों व मास्टर ट्रेनरों को उनके दायित्व व कार्य के संबंध में विस्तार से बताया. उन्होंने प्रशिक्षुओं को इवीएम के ऑपरेटिंग सिस्टम, मॉकपोल, इवीएम की सील करने के तौर-तरीके से अवगत कराया. उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान चुनाव संबंधी सभी आवश्यक जानकारी देने का निर्देश दिया. वहीं वरीय प्रशिक्षक अफाक अहमद, राजेश रंजन, शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि निष्पक्ष मतदान कराने की जिम्मेवारी मतदान कर्मियों की है. मौके पर राकेश कुमार ठाकुर,रामजीवन ठाकुर, राजीव रंजन चौधरी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है