Madhubani News. झंझारपुर. घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ जगतपुर द्वारा डब्लू एचएच-इयू के सहयोग से प्रवासी श्रमिकों के परिजनों को पांच दिनी प्रशिक्षण दिया गया. प्रखंड के सुखेत पंचायत स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में 24 लोगों ने प्रशिक्षण में भाग लिया. जिसे मंगलवार को समारोह आयोजित कर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया. 28 सितंबर से शुरू की गई प्रशिक्षण में प्रवासी श्रमिक परिवार के 24 युवक एवं 1 युवती शामिल हुए. जिन्हें सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई प्रणाली एवं प्रबंधन पर प्रशिक्षित किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. राहुल सिंह राजपूत ने किया. कुशल प्रशिक्षक विशेषज्ञ कृषि अभियंत्रिक इंजीनियर जोगेंद्र सोरेन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने सौर ऊर्जा से संचालित पंप के बारे में उनके रखरखाव, चयन के तरीके, प्रबंधन आदि के बारे में जानकारी दी गई.. प्रशिक्षुओं को पीएम कुसुम योजना से कैसे लाभ लेकर अपने एवं दूसरों के कृषि कार्य में सोलर पंप का उपयोग में ला सकते हैं. जिससे कि डीजल का बचाव एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण का निर्माण हो सके. प्रशिक्षण में मदन कुमार राय, चंदन कुमार राय, राहुल कुमार (रखवारी), अभिषेक कुमार सिंह, अनुष्का कुमारी, राजेश चौपाल (बैका), बैजनाथ राम (गारा टोल बिशनपुर), कृष्णा कुमार (कोनार) आदि ने प्रशिक्षण में शामिल हुए. प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षुओं की जांच परीक्षा भी ली गयी. प्रमाण पत्र वितरण समारोह में सौरभ चौधरी, वरीय वैज्ञानिक डॉ. एस के गंगवार कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान द्वारा प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण का किया गया. प्रशिक्षण में जीपीएसभीएस के शैलेन्द्र कुमार कर्ण एवं जिला सहायक संजित कुमार झा का प्रशिक्षण में सहयोग सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है