मधुबनी . समाहरणालय संवर्ग के समाहरणालय, जिले के अनुमंडलों एवं प्रखंडों में तीन वर्षों या उससे अधिक समय से पदस्थापित दस सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, लिपिक, निम्नवर्गीय लिपिक को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने स्थानांतरण किया है. स्थानांतरित होने वाले कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर अपने अधीनस्थ प्रभारों का आदान-प्रदान कर नव पदस्थापित कार्यालय में योगदान करना सुनिश्चित करें. यदि इस अवधि तक नव पदस्थापन कार्यालय में योगदान नहीं किया जाता है तो उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि स्थानांतरित कर्मी को ससमय पदस्थापन कार्यालय में योगदान करने के लिए विरमित करना सुनिश्चित करेंगे. संचिकाओं का आदान-प्रदान केवल प्रभार पंजी पर ही होगा. बाद में प्रभार के लिए कोई प्रतिनियुक्ति नहीं की जाएगी. सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित अवधि तक सभी प्रभारों का आदान-प्रदान सुनिश्चित कराकर स्थानांतरित कर्मियों को अपने नव पदस्थापन कार्यालय में योगदान के लिए विरमित करना सुनिश्चित करेंगे. स्थानांतरित होने वाले कर्मियों में दयानंद मोहन दास को बेनीपट्टी प्रखंड से जिला सामान्य शाखा, सुधांशु भूषण प्रसाद को जिला गोपनीय शाखा से नीलाम पत्र शाखा, प्रतिनियुक्ति जिला गोपनीय शाखा प्रवीण कुमार को खजौली अंचल से बेनीपट्टी अनुमंडल, मनोज कुमार प्रथम को जिला सामान्य शाखा से खुटौना प्रखंड, दीपक कुमार यादव को खजौली अंचल, बेनीपट्टी अनुमंडल से प्रतिनियुक्ति समाप्त की गयी है. मो इब्राहिम को खुटौना प्रखंड से जयनगर अनुमंडल, कुमुद रंजन को जिला स्थापना शाखा से जिला आपूर्ति शाखा, प्रतिनियुक्ति जिला स्थापना शाखा में हुआ है. सुरेंद्र कुमार को जयनगर अनुमंडल से जिला पंचायत शाखा, अखिलेश कुमार को जिला विकास शाखा से राजनगर अंचल, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से प्रतिनियुक्ति समाप्त की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है