संग्राम बाजार में ट्रांसफाॅर्मर जला,अंधेरे में रात काट रहे लोग
अररिया संग्राम के बाजार क्षेत्र के आधे हिस्से में रात से बिजली गुल है. 70 से 80 उपभोक्ता अंधेरे रहने को विवश हैं.
झंझारपुर. अररिया संग्राम के बाजार क्षेत्र के आधे हिस्से में रात से बिजली गुल है. 70 से 80 उपभोक्ता अंधेरे रहने को विवश हैं. संपन्न लोगों के घरों के इनवर्टर भी जवाब दे दिया है. रात मोमबत्ती या लालटेन की रोशनी में गुजरती है. बरसात के मौसम में परेशानी झेल रहे उपभोक्ता ने जब विभाग से इसकी शिकायत किया तो जवाब दिया गया कि पहले स्मार्ट मीटर लगा. फिर बिजली ठीक होगी. शिकायत स्थानीय उपभोक्ता सोनू कुमार ने विभाग के वरीय अधिकारियों से की है. उन्होंने कहा कि बीते रात 10 बजे से ही बिजली नहीं है. विभागीय एसडीओ से इस बावत शिकायत दर्ज कराने पर कहा गया कि स्मार्ट मीटर लगाइए तब बिजली ठीक होगा. उल्लेखनीय है कि तुलापतगंज फीडर से संग्राम बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की जाती है. कुजरा टोल में लगा 63 केवी का ट्रांसफार्मर रात में जल जाने की जानकारी दी गई है. तुलापतगंज फीडर के जेई परमानंद कुमार के अनुसार इस फीडर से 2000 उपभोक्ताओं का लाइन जाता है. अब तक काफी प्रयास के बाद 400 उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाया गया है. अन्य जगहों पर भी लोगों को समझा कर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रमेश कुमार ने बताया की ट्रांसफार्मर का स्मार्ट मीटर से कोई कनेक्शन नहीं है. बिजली हर हाल में सभी को मिलती है. मौसम खराबी के कारण ट्रांसफार्मर बदलने में कुछ देरी हुई है. देर रात या शनिवार की सुबह तक ट्रांसफार्मर बदल जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है