बारिश होने से ट्रांसफाॅर्मर को मिलने लगा बेहतर अर्थिंग

बारिश होने की बजह से ट्रांसफाॅर्मर को मिल रहे बेहतर अर्थिंग के कारण अब ट्रांसफाॅर्मर के फ्यूज की समस्या में कमी आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 9:56 PM

मधुबनी. बारिश होने की बजह से ट्रांसफाॅर्मर को मिल रहे बेहतर अर्थिंग के कारण अब ट्रांसफाॅर्मर के फ्यूज की समस्या में कमी आयी है. बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब उपभोक्ताओं के घर में अर्थिंग नहीं लगा रहता है. ट्रांसफाॅर्मर पर लगे अर्थिंग से ही उपभोक्ता के घर का बिजली जलाने की व्यवस्था की गयी है. पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी व तेज धूप के कारण ट्रांसफार्मर पर लगे अर्थिंग लोड बढ़ने पर सही तरीके से काम नहीं कर रहा था. अर्थिंग सही तरीका से काम नही करने के कारण जैसे ही ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ता था उसका फ्यूज खराब हो जाता था. जिसके कारण बिजली की आपूर्ति में समस्या उत्पन्न हो रही थी. विभाग के सहायक अभियंता सुधांशु कुमार ने कहा कि दो दिन से मौसम में नमी होने व हल्की बारिश होने के कारण ट्रांसफार्मर को अर्थिंग मिलने लगा है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक ट्रांसफाॅर्मर में दस फिट का अर्थिंग लगाया जाता है. लेकिन गर्मी व धूप के कारण जमीन के भीतर नमी की मात्रा 15 फुट से भी नीचे चले जाने के कारण आवश्यकता के अनुसार ट्रांसफाॅर्मर को अर्थिंग नहीं मिल रहा था. जिसके कारण कई जगह के ट्रांसफाॅर्मर में लो वोल्टेज की समस्या भी हो गयी थी. लेकिन बारिश होने के कारण अब सभी जगह सही वोल्टेज भी मिल रहा है और ट्रांसफॉर्मर पर लोड बढ़ने के बावजूद भी फ्यूज खराब होने की समस्या में 60 फीसदी तक कमी आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version