बाढ पूर्व तैयारी को लेकर परिवहन मंत्री ने की समीक्षा
मधेपुर प्रखंड के कोसी आईबी पर बुधवार को सूबे के परिवहन मंत्री शीला मंडल ने बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की.
झंझारपुर. मधेपुर प्रखंड के कोसी आईबी पर बुधवार को सूबे के परिवहन मंत्री शीला मंडल ने बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की. बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जलजमाव से निपटने के उपाय एवं बाढ़ पूर्व तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी अधिकारियों से ली. आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने बीडीओ विशाल आनंद को निर्देशित करते हुए कहा कि मधेपुर बाजार के सभी नालों का उगाही कर सड़क किनारे के अतिक्रमण हटाकर उसकी साफ सफाई करायें. ताकि जल जमाव न हो. मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग समय-समय पर करने के लिए कहा. मधेपुर न्यू बस स्टैंड गांधी चौक से संगत चौक भेजा वार्ड आठ एवं परवलपुर पंचायत में जल निकासी के लिए भी मंत्री ने निर्देश दिए. बाढ़ पूर्व समीक्षा बैठक में सीओ नीतीश कुमार मधेपुर को चिन्हित बाढ़ आश्रय स्थल की भौतिक सत्यापन करते हुए संबंधित प्रतिवेदन अविलंब आपदा प्रबंधन शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही कोसी दियारा इलाके में जहां नाव की व्यवस्था कराने को कहा. साथ ही किसी भी घाट के नाविक का वेतन किसी भी सूरत में हर हाल में देने का आदेश किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है