Madhubani News. सीएचसी में डायरिया पीड़ित 14 लोगों का इलाज शुरू
थाना क्षेत्र के वरदाही पंचायत के बेलहा मुसहरी गांव में लगभग एक सप्ताह से डायरिया फैलने से दर्जनों लोग बीमार पड़ गये हैं. इस बीमारी के चपेट में आने से गांव के शंकर सदाय के 6 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई हैं.
Madhubani News. बाबूबरही . थाना क्षेत्र के वरदाही पंचायत के बेलहा मुसहरी गांव में लगभग एक सप्ताह से डायरिया फैलने से दर्जनों लोग बीमार पड़ गये हैं. इस बीमारी के चपेट में आने से गांव के शंकर सदाय के 6 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई हैं. इसे लेकर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो एंबुलेंस में 14 डायरिया पीड़ित को अस्पताल लाया गया. जबकि स्थानीय स्तर पर गांव में दो दर्जन से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है. चिकित्सक डॉ निखिल कुमार ने कहा कि चिकित्सक का एक टीम गांव में कैंप कर रहा है. गंभीर लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा हैं. इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल लाने वालों में सरस्वती कुमारी, रवीना कुमारी, भालो देवी, आदित्य, देवदाय देवी, पुत्र धर्मेंद्र कुमार 2 , अरहुलिया देवी, फूलो देवी, राधा देवी, सावित्री देवी, ललिता देवी, निर्मला देवी, गंगा सदाय, राजेंद्र सदाय एवं शिवकुमार की पत्नी का नाम शामिल है. गांव में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया जा रहा हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है