फुटबॉल व बैडमिंटन खेल में चयन को ले छात्रों का हुआ ट्रायल

जिले के आंबेडकर आवासीय विद्यालय मधुबनी, एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र बैडमिंटन बालिका वाटसन उच्च विद्यालय व केजरीवाल उच्च विद्यालय झंझारपुर के छात्रों का बैडमिंटन एवं फुटबॉल खेल के लिए ट्रायल लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 10:08 PM

मधुबनी. मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत जिले के आंबेडकर आवासीय विद्यालय मधुबनी, एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र बैडमिंटन बालिका वाटसन उच्च विद्यालय व केजरीवाल उच्च विद्यालय झंझारपुर के छात्रों का बैडमिंटन एवं फुटबॉल खेल के लिए ट्रायल लिया गया. बैडमिंटन बालक एवं बालिका में राज्य के विभिन्न जिले के लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया. विदित हो कि मधुबनी जिला में बैडमिंटन बालक में 4 छात्रों एवं बालिका में 5 छात्राओं का चयन होना है. इसी तरह झंझारपुर केजरीवाल उच्च विद्यालय में आयोजित एकलव्य फुटबॉल बालक के लिए राज्य के विभिन्न भागों से लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया. फुटबॉल खेल के लिए 13 छात्रों का चयन होना है. यह जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि चयनित खिलाड़ियों को आवासीय व्यवस्था इन केंद्रों पर की गई है. साथ ही उनके भोजन, पढ़ाई एवं खेल प्रशिक्षण की सारी व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाएगी. एकलव्य केंद्र का उद्देश्य गरीब बच्चों की प्रतिभा को तरास कर उसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करना है. खेल पदाधिकारी ने कहा कि ट्रायल में छात्रों का चयन हो गया है. अंतिम मेधा सूची बनाने की प्रक्रिया चल रही है. इस अवसर पर खेल शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर, अभिषेक कुमार, राकेश रोशन, एकलव्य कोच सुभाष कुमार ,मो. दानिश केजरीवाल उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय कुमार झा, छात्रावास अधीक्षक परमानंद कुमार एवं अन्य गण्यमान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version