पूर्व सांसद भोगेन्द्र झा की स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा
पूर्व सांसद भोगेंद्र झा की स्मृति दिवस पर भाकपा जिला कार्यालय में मनोज मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा हुई.
मधुबनी . स्वतंत्रता संग्रामी पूर्व सांसद भोगेंद्र झा की स्मृति दिवस पर भाकपा जिला कार्यालय में मनोज मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा हुई. सीपीआई के कार्यालय परिसर स्थित भोगेंद्र झा के स्मारक पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत हुई. पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजश्री किरण, राज्य परिषद सदस्य कृपानंद आजाद, लक्षण चौधरी, राकेश कुमार पांडेय, सूर्यनारायण यादव, सूर्यनारायण महतो, अशेश्वर यादव, रामनारायण बनरैत, उदयभूषण महाराज, आनंद कुमार झा, सत्यनारायण राय, मंतौर देवी, जालेश्वर ठाकुर, संतोष कुमार झा, अधिवक्ता अरुण ठाकुर, अजय कुमार वर्मा, अनिल कुमार सिंह, मो कलाम भी शामिल थे. भोगेंद्र झा को श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने कहा उनके नेतृत्व में हुए जमीन आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी बेकार नहीं जायेगी. भाकपा अपनी सांगठनिक क्षमता से जरूरतमंदों के लिए हमदर्द बनकर आंदोलन एवं संघर्ष कर रही है. देश की वर्तमान राजनीतिक एवं सामाजिक परिस्थिति से आमलोग परेशान हैं. सामाजिक न्याय स्थापित कर जिस तरह दबे कुचलों को आवाज एवं सम्मान मिला ठीक उसी तरह फांसी वादियों से संघर्ष करने के लिए भाकपा ही अग्रणी भूमिका निभा सकती है. पूंजीवादी शक्तियां जनांदोलन को कमजोर कर रही है. केंद्र सरकार एवं उनके द्वारा संपोषित बिहार सरकार संवेदनहीन बनकर जनकल्याण की सारी योजनाओं को भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है. अभी भी बास भूमिहीनों के लिए पांच डिसमिल जमीन एवं गृह निर्माण के लिए राशि दिलाने के लिए संघर्ष भाकपा ही कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है