ट्रॉली आर्केस्ट्रा, डीजे वाहन व 15 डीजे साउंड जब्त

रामनवमी के दिन बुधवार को झंझारपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने डीजे जब्त करने को लेकर बड़ी कार्रवाई की. 14 डीजे बॉक्स थाना के विभिन्न क्षेत्रों से जब्त कर थाने पर लाया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 9:26 PM

झंझारपुर. रामनवमी के दिन बुधवार को झंझारपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने डीजे जब्त करने को लेकर बड़ी कार्रवाई की. 14 डीजे बॉक्स थाना के विभिन्न क्षेत्रों से जब्त कर थाने पर लाया. वहीं रामनवमी के जुलूस में शामिल होने जा रहे मधुबनी से आए एक ट्रॉली आर्केस्ट्रा को भी जब्त किया है. एक पिकअप वाहन जिस पर डीजे साउंड लदा था उसे भी पुलिस ने जब्त किया. एसएचओ रंजीत कुमार ने कहा कि सभी डीजे बजाने और रखने वाले लोगों को पहले ही हिदायत दे दी गई थी. डीजे बजाना प्रतिबंधित कर दिया गया है. बुधवार को विशेष तौर पर रामनवमी जुलूस में सख्ती से रोक लगाई गई थी. सभी वाहन वरीय पदाधिकारी के निर्देश मिलने पर छोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि डीजे से एक तरफ साउंड पॉल्यूशन होता है.

Next Article

Exit mobile version