अज्ञात वाहन से टकराया ट्रक, चालक की मौत

फुलपरास - अररिया संग्राम थाना के बीच परसा के निकट एनएच 57 पर मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन से टकराकर एक ट्रक क्षतिग्रस्त हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:44 PM

फुलपरास. फुलपरास – अररिया संग्राम थाना के बीच परसा के निकट एनएच 57 पर मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन से टकराकर एक ट्रक क्षतिग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत हो गयी, जबकि खलासी जख्मी है. मृतक चालक की पहचान सुपौल के वीरपुर निवासी देव बहादुर कारती 55 वर्ष के रूप में हुई. जख्मी खलासी सुपौल जिला के कौसकापुर निवासी अमोल पासवान के रूप में हुई. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर फुलपरास थाना के गश्ती पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. गश्ती दल ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से चालक व खलासी को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी खलासी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है. थाना पुलिस ने दुर्घटना की सूचना मृतक चालक के परिवार को दिया. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. जहां थाना पुलिस ने मृतक चालक के पुत्र के फर्द बयान लेकर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक सुपौल जिला के वीरपुर से मक्का लादकर दरभंगा जा रहा था. इसी दौरान फुलपरास एवं अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के बीच एनएच 57 पर किसी अज्ञात वाहन से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फुलपरास थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि दुर्घटना अररिया संग्राम थाना क्षेत्र में हुई है. फुलपरास अस्पताल में मृतक ट्रक चालक के परिजन से लिखित बयान के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजने एवं दुर्घटना की सूचना अररिया संग्राम थानाध्यक्ष को दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version