11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने बुलेट सवार को रौंदा, चाचा भतीजा की हुई मौत

मठाही पुलिस शिविर क्षेत्र के मधेपुरा सहरसा एन एच 107 मुख्य मार्ग पर मठाही सबैला के बीच सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी.

मधेपुरा. मठाही पुलिस शिविर क्षेत्र के मधेपुरा सहरसा एन एच 107 मुख्य मार्ग पर मठाही सबैला के बीच सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि घटना रविवार की दोपहर हुई है. इस सड़क दुर्घटना में सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर बुलेट पर सवार दो लोगों को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी और ट्रक गड्ढे में पलट गयी. जानकारी मिलते ही मठाही ओपी प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल ने घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस द्वारा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सहरसा जिला के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत चकभारो पहाड़पुर वार्ड पांच निवासी फुलेंद्र कुमार सिंह, पिता उपेंद्र प्रसाद सिंह व अभय सिंह के रूप में हुई. दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा थे. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गयी. इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, ट्रक और बुलेट सवार दोनों मधेपुरा से सहरसा के तरफ जा रहा था. ट्रक के आगे बुलेट था. इसी दौरान ट्रक चालक अनियंत्रित होकर बुलेट सवार पर पीछे से धक्का मारते हुए ट्रक गड्ढे में पलट गया. वही मौका पाकर ट्रक चालक शीशा तोड़कर भागने में सफल रहा. ट्रक पर एसीसी कंपनी का सीमेंट लदा था. ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 12 डी 9705 है और बुलेट बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 19एन 9008 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें