Madhubani News. बेनीपट्टी . थाना क्षेत्र के शिवनगर बाबा चौक के पास बसैठ पुपरी एसएच 52 मुख्य सड़क पर शुक्रवार को तेज रफ्तार एक ट्रक ने महादेव मंदिर के पुजारी को बुरी तरह कुचल दिया. जिससे पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गये. जख्मी पुजारी की पहचान बेनीपट्टी थाना के शिवनगर गांव स्थित बाबा गांडिवेश्वरनाथ महादेव मंदिर के पुजारी (पंडा) सह शिवनगर गांव निवासी त्रिलोक झा के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि पुजारी गांडिवेश्वरनाथ महादेव मंदिर से पूजा अर्चना कर पांव पैदल अपने घर जा रहे थे. जहां शिवनगर बाबा चौक के पास बसैठ पुपरी एसएच 52 मुख्य सड़क पर बाबा चौक के नजदीक बसैठ से पुपरी की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने पुजारी को कुचल दिया. घटना के बाद आस-पास के लोग दौड़कर घटना स्थल के पास पहुंचे और घायल पुजारी को उठाकर किसी वाहन से इलाज के लिये बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल भेजवाया. उनकी स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें सदर अस्पताल मधुबनी के लिये रेफर कर दिया. इसी क्रम में स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद बेनीपट्टी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई. पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर भी उपस्थित लोगों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाने में जुटी थी. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित भाग निकलने में सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है