Loading election data...

Madhubani News . एनएच पर खड़ी स्कूली बस में ट्रक ने मारी टक्कर, दो छात्र घायल

अररिया संग्राम बाजार के समीप एनएच 27 पर खड़ी एक निजी स्कूली बस को चावल लदी एक लोरी (ट्रक) ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बस एनएच से नीचे चली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:32 PM
an image

Madhubani News. झंझारपुर. अररिया संग्राम बाजार के समीप एनएच 27 पर खड़ी एक निजी स्कूली बस को चावल लदी एक लोरी (ट्रक) ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बस एनएच से नीचे चली गयी. हालांकि एनएच के ठीक नीचे हनुमान मंदिर के दीवार से लग जाने के कारण बस रुक गयी और बड़ा हादसा होने से टल गया. जिस समय यह घटना हुई, उस समय बस में स्कूल जाने के लिये कुल 28 बच्चे सवार थे. इस घटना में दो बच्चे घायल हुए हैं. घायल छात्रों में 14 वर्षीय छात्र पिपरौलिया गांव निवासी शिवनारायण शर्मा का पुत्र विष्णु दयाल शर्मा एवं चनौरागंज के अजय कुमार की 10 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी शामिल हैं. उन्हें तत्काल बगल के एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया. जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद छात्र को सिटी स्कैन के लिए दरभंगा भेजा गया. डॉक्टर उमेश राय ने बताया कि सिटी स्कैन रिपोर्ट भी नॉर्मल है. बच्चे के सिर में चोट लगी थी. दोनों ठीक-ठाक है. जानकारी के अनुसार निजी स्कूली बस छात्रों को चढ़ाने के लिये एनएच किनारे रुकी थी. एनएच के दूसरे लेन की ओर से खलासी बच्चों को लाने के लिये गया था. इसी बीच एक अनियंत्रित लोरी पीछे से बस में ठोकर मार दी. ठोकर जबरदस्त थी. जिससे बस एनएच से नीचे जाने लगी. नीचे हनुमान मंदिर के अगले दीवारी से टकरा गयी और बस रुक गयी. ठोकर लगते ही अफरा तफरी मच गया. चीख पुकार मच गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चावल लदा ट्रक दो हिस्सों में बंट गया. ट्रक का अगला हिस्सा (ईंजन) एनएच के नीचे चला गया. जबकि पीछे का हिस्सा एनएच पर ही रुक गया. टक्कर के बाद ट्रक में लदा चावल एनएन पर गिर गया. जिससे करीब छह घंटे तक लेन पूरी तरह से ठप हो गया. आवाजाही बंद हो गयी. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हादसे से मची अफरा तफरी दुर्घटना होते ही अगल-बगल के कई लोग घटनास्थल पर जुट गए. घटना की जानकारी होते ही स्कूली छात्रों के परिवार के लोग भाग कर घटना स्थल पर आये. अपने बच्चों को सुरक्षित देख लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं दुर्घटना की जानकारी होते ही विद्यालय प्रबंधन भी मौके पर पहुंच बच्चों को उचित इलाज का इंतजाम किया. वहीं लोगों से शांति बनाने की अपील की. घटना होते ही मौके पर उपस्थित हनुमान मंदिर के पुजारी राम आशीष दास, सत्यम कुमार, विजेंद्र महतो, देव कुमार, प्रमोद कुमार, मोहम्मद मेराज, शत्रुघन कुमार, सचिंद्र महतो सहित कई लोग बच्चों को सुरक्षित निकालने में लग गए. बस में सवार अन्य बच्चे भी अपने साथियों को तत्परता से निकल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version