सरसों तेल लदा ट्रक पलटा, 1133 टीन तेल ले गये लोग

सरसों तेल की टीम से लगा हुआ एक ट्रक भैरव स्थान थाना क्षेत्र के नरुआर गांव समीप एनएच 27 पर पलट गया. घटना मंगलवार की देर रात की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 9:44 PM

झंझारपुर. सरसों तेल की टीम से लगा हुआ एक ट्रक भैरव स्थान थाना क्षेत्र के नरुआर गांव समीप एनएच 27 पर पलट गया. घटना मंगलवार की देर रात की है. ट्रक के पलटने से सरसों तेल के कई टीन बिखर गया. घटना से ट्रक चालक बेहोश हो गया था. सुबह जब उसे होश आया और सूचना दी तब तक 1133 सरसों के टीन गायब हो चुके थे. यह तेल राजस्थान के बूंदी शहर से अडानी विलमार लिमिटेड कंपनी का था. ट्रक राजस्थान से पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी जा रहा था. ट्रक के असंतुलित होकर पलटने से ट्रक में लदा सरसो तेल का टीना बिखर गया. इस दुर्घटना में चालक बल्लभगढ के निवासी देवेन्द्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि ट्रक दुर्घटना के बाद वह बेहोश हो गया. घटना मध्य रात्रि की है. जब उसे होश आया तो सरसो तेल के करीब 1133 टीन गायब मिला. जबकि कई क्षतिग्रस्त हो गया था. ट्रक पर कुल 1600 टीन सरसो तेल लदा था. अज्ञात चोर के खिलाफ चालक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने इसकी पुष्टि की है. बताया जाता है कि अगल बगल के लोग दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से बिखरा सरसो तेल का टीना उठाकर अपने घर ले गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version