एससी, एसटी थानाध्यक्ष से अभद्र व्यवहार करने मामले में दो गिरफ्तार

बीते सोमवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान एससी, एसटी थानाध्यक्ष रविन्द्र राम के साथ अभद्र व्यवहार करने मामले में पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 10:17 PM

मधुबनी. बीते सोमवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान एससी, एसटी थानाध्यक्ष रविन्द्र राम के साथ अभद्र व्यवहार करने मामले में पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है. एक गिरफ्तार युवक रजनीश कुमार पंडौल थाना क्षेत्र का शाहपुर का रहने वाला है. वहीं दूसरा गिरफ्तार युवक नेहाल स्वराज नगर थाना क्षेत्र के भूपनारायण सिंह कॉलोनी का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार वरीय पदाधिकारी के निर्देश एससी, एसटी थानाध्यक्ष अन्य पुलिस बल के साथ बीते सोमवार की रात 8 बजे रेलवे ओवरब्रिज के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान स्टेशन चौक से एक चार चक्का वाहन तेज रफ्तार से आ रही थी. लेकिन वाहन को ड्राइवर रोकना नहीं चाहता था. लेकिन वहां अन्य पुलिस बल के मदद से गाड़ी को रोका गया. इसी दौरान गाड़ी से एक युवक आकर एससी, एसटी थानाध्यक्ष को कालर पकड़ कर अभद्र व्यवहार करते हुए जाति सूचक गाली देने लगा. वहीं दूसरा युवक भी बाद में आकर वह भी औकात दिखाने की बात करने लगा. वाहन चेकिंग में लगे अन्य पुलिस कर्मी ने घटना की सूचना नगर थानाध्यक्ष व डायल 112 नम्बर पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाना की गश्ती दल पहुंच कर दोनों युवक को पकड़ कर थाना लायी. मामले को लेकर एससी, एसटी थानाध्यक्ष रविन्द्र राम ने जाति सूचक गाली देने, अभद्र व्यवहार करने और सरकारी कार्य करने में बाधा डालने के आरोप में एससी, एसटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version