चोरी की 15 मोबाइल के साथ दो बाइक सवार गिरफ्तार

पुलिस ने बीते गुरुवार को संध्या गश्ती पर निकले पुलिस बल ने पूर्व सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के नहर चौक के पास एसआई सुनंदा कुमारी के नेतृत्व में स्पेशल नाका लगा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 10:47 PM

खुटौना. पुलिस ने बीते गुरुवार को संध्या गश्ती पर निकले पुलिस बल ने पूर्व सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के नहर चौक के पास एसआई सुनंदा कुमारी के नेतृत्व में स्पेशल नाका लगा दिया. घंटों इंतजार के बाद एक बाइक पर सवार दो लोग दरभंगा की ओर से आ रहे थे. पुलिस को देखते ही बाइक की रफ्तार बढ़ाकर दोनों ने भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने दोनों पकड़ लिया. जांच करने पर उनके पास व डिक्की से विभिन्न कंपनियों की चोरी की 15 मोबाइल बरामद हुआ. मोबाइल बरामद होते ही दोनों को हवालात में बंद कर कड़ी पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद फुलपरास से आए इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में मोबाइल छिनतई की घटना बढ़ गई थी. लेकिन पुलिस को थानाध्यक्ष नीतीश कुमार प्रथम के नेतृत्व बड़ी ही कामयाबी मिली है. इंस्पेक्टर ने कहा कि वे लोग दरभंगा के दिल्ली मोड़ पर एक कमरा किराए पर लेकर रहते हैं. वहीं से बाइक पर सवार होकर राहगीरों से मोबाइल छिनतई का काम करते हैं. पूछने पर उन्होंने कहा कि दिल्ली मोड़ के पास ही किसी मोबाइल दुकानदार से लूटे गए मोबाइल का लॉक तुड़वाकर लौकहा के किसी मोबाइल विक्रेता के हाथों बेच दिया करते थे. पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम रूपेश कुमार बताया है. वह फुलपरास थाना क्षेत्र के दाहापट्टी गांव का रहने वाले है. वहीं दूसरा गिरफ्तार आरोपित रोबिन कुमार खुटौना थाना क्षेत्र के एकडारा गांव का रहने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version