ब्राउन शुगर, गांजा व प्रतिबंधित दवा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
एसएसबी एवं पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, गांजा, हशीश, प्रतिबंधित दवा, बाइक, मोबाइल एवं लैपटॉप के दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.
बासोपट्टी. महिनाथपुर में एसएसबी एवं पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, गांजा, हशीश, प्रतिबंधित दवा, बाइक, मोबाइल एवं लैपटॉप के दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसएसबी उप कमाडेंट प्रचालन की गुप्त सूचना पर एक टीम बाह्य सीमा चौकी कमला एवं दूसरी टीम बाह्य सीमा चौकी उसराही में गठित की गयी. इस ऑपरेशन की अगुआई 48 वीं बटालियन उप कमाडेंट विवेक ने की. विशेष गठित टीम तस्कर के निजी घर पर रेड किया. भारतीय-नेपाल सीमा स्तंभ से भारतीय क्षेत्र में रेड के दौरान 2 तस्कर को 128 ग्राम ब्राउन शुगर, 275 ग्राम गांजा, 49 ग्राम हशीश, एक बाइक, प्रतिबंधित दवा (सिरप-425 नग, टैबलेट-237 एवं कैप्सुल 184 नग), मोबाइल 3, एलजी टैब्लेट1 नग, लैपटॉप 1 नग, डिजिटल तराजू 1 नग के अलावे भारतीय मुद्रा 53 हजार एवं नेपाली मुद्रा 29 हजार 945 रुपये जब्त कर गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में एसआई मुन्ना कुमार भी शामिल थे. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महिनाथपुर निवासी मो. जुमान एवं अजीमा खातून के रूप में हुई है. गिरफ्तार तस्कर एवं जब्त ब्राउन शुगर, गांजा, हशीश, प्रतिबंधित दवा, बाइक, मोबाइल एवं लैपटॉप को एसएसबी ने बासोपट्टी पुलिस को सुपुर्द कर दिया.