Accident News. सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की मौत, दो घायल
थाना क्षेत्र के चनौरागंज के समीप शुक्रवार की रात एनएच पर बाइक और स्कार्पियो की टक्कर में दो युवाओं की दर्दनाक मौत हो गयी है. जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये.
Accident News. झंझारपुर : थाना क्षेत्र के चनौरागंज के समीप शुक्रवार की रात एनएच पर बाइक और स्कार्पियो की टक्कर में दो युवाओं की दर्दनाक मौत हो गयी है. जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. मृतकों की पहचान लखनौर प्रखंड के बेरमा पंचायत वार्ड 7 निवासी मनोज सदाय के 16 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश सदाय और रामबाबू सदाय का 18 वर्षीय पुत्र किशन सदाय के रुप में हुई है. घायलों में सुंदर विराजित का 18 वर्षीय पुत्र रामबाबू सदाय का भांजा सूरज सदाय और कान्हा सदाय उर्फ रामअधीन सदाय का 25 वर्षीय पुत्र इंदल सदाय शामिल है. पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो नहर के पानी में घुस गई. स्कॉर्पियो में सवार लोग गाड़ी से निकलकर फरार हो गए. पुलिस जब तक पहुंची, तब तक स्कॉर्पियो में कोई नहीं था. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि दुर्घटना बाद स्कॉर्पियो में सवार व्यक्ति शीशा तोड़कर निकल गए थे. वाहन फुलपरास के रहने वाले किसी व्यक्ति का है. इधर लाश को पोस्टमार्टम में भेजा गया जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. जानकारी के अनुसार एक बाइक पर चार लोग सवार होकर सिमरा दुर्गा स्थान से बेरमा गांव जा रहे थे. तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घायल युवकों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और स्कॉर्पियो के फरार ड्राइवर की तलाश शुरु कर दी है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो के नंबर प्लेट को पहचान लिया गया है और उसके मालिक की तलाश की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है