बेनीपट्टी. अंचल के परौल गांव में बीते बुधवार की देर रात आग लगने से दो भाई का चार घर जलकर राख हो गया. आग लगने का पता जब पीड़ित परिवार को चला तब तक आग की लपटे काफी तेज हो गई थी. शोर सुनकर आसपास के लोग आग बुझाने जुटे. तब तक घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया. मिली जानकारी के अनुसार परौल गांव निवासी छोटु साफी और उनके भाई घूरन साफी के घर में रात के करीब 11 बजे के आस-पास अचानक आग लग गई. घर में सोये परिवार सदस्यों को अगलगी की घटना का पता चला. इसके बाद घर में बाहर निकल कर शोर मचाने लगे. काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, पेटी बक्शा और अन्य सभी सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों परिवार के चार कमरे के आस-पास ही मवेशी घर था. मवेशियों के लिये अलाव जला रखी थी. संभवत: उसी अलाव से निकली चिनगारी के चपेट आने से आवासीय घर में भी आग लग गई. अगलगी की घटना में तकरीबन तीन लाख रुपये से अधिक मूल्य की परिसंपत्ति की क्षति होने की बात अग्नि पीड़ितों ने कही है. बताया जा रहा है कि दोनों पीड़ित परिवार मजदूरी कर गुजर बसर कर रहा था. लेकिन अगलगी की घटना ने पीड़ितों पर पहाड़ बनकर टूट पड़ा. घटना की सूचना अंचल प्रशासन को दे गई है.
परौल गांव में आग लगने से दो भाई का घर जलकर राख
बेनीपट्टी के परौल में अचानक आग लग गयी. इससे दो भाइयों का घर समेत चार घर जलकर राख हो गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement