Madhubani News. खजौली. खजौली-कलुआही मुख्य पथ पर ठाहर मध्य विद्यालय के समीप बुधवार सीमेंट से लदी पिकअप एवं बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान खजौली थाना क्षेत्र के मंगती गांव निवासी गणेशी मंडल का पुत्र सचिन कुमार मंडल (22) एवं गणेशी मंडल का ही दो दामाद पंडौल क्षेत्र के अंदह गांव निवासी राजेश मंडल (27) एवं दरभंगा के भरत मंडल (28) के रुप में की गयी है. भरत मंडल स्थायी रुप से ससुराल में ही बस गया है. सड़क हादसा में बाइक सवार तीनों ( साला एवं दो बहनोई) युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची खजौली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह एवं पुलिस बल के साथ तीनों शव को अपने कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक एवं सीमेंट लदी पिकअप को अपने कब्जा में कर लिया है. जानकारी के अनुसार पंडौल के अंदह गांव निवासी राजेश मंडल अपने ससुराल मंगती में रहकर मजदूरी का काम कर रहा था. बुधवार की सुबह साला सचिन मंडल (22) के साथ बाइक का किस्त भरने के लिए अपने साढ़ू को साथ लेकर तीनों व्यक्ति एक ही बाइक से मधुबनी गया था. किस्त चुकता करने के बाद तीनों बहनोई- साला एक ही बाइक पर खजौली के मंगती आ रहा था. बाइक जैसे ही मध्य विद्यालय ठाहर के समीप पहुंची, विपरीत दिशा सीमेंट लदी एक पिकअप तेज गति में आ रहा था. बाइक सवार एवं पिकअप चालक का नियंत्रण खो जाने के कारण आमने सामने टक्कर हो गया. जिसमें बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद पिकअप चालक भागने में सफल रहा. खजौली पुलिस पिकअप एवं बाइक को जब्त कर लिया है. पिकअप चालक एवं वाहन मालिक की खोज में पुलिस जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है