अलग-अलग जगह पर धौस नदी में डूबने से दो बालकों की मौत

साहरघाट थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो स्थानों पर धौस नदी में डूबने से दो बालक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 10:10 PM
an image

मधवापुर . साहरघाट थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो स्थानों पर धौस नदी में डूबने से दो बालक की मौत हो गयी. प्रथम घटना सोबरौली गांव के निकट का है. फिसलकर नदी में चले जाने से बालक की मौत हो गयी. मृतक स्थानीय गांव निवासी राम प्रसाद राम का 6 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार बताया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही साहरघाट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया. वहीं, दूसरी घटना त्रिमुहान गांव के पास धौस नदी का है. मिली जानकारी के अनुसार जितिया पर्व के दौरान महिलाएं स्नान कर रही थी, इस दौरान बालक फिसलकर गहरे पानी में चला गया. हालांकि महिलाओं ने काफी खोजबीन की. लेकिन बालक का पता नहीं चल सका. तब इसकी खबर ग्रामीणों को दी गयी. जानकारी मिलने पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर इसकी खबर अंचल प्रशासन को दी. जहां आपदा मित्र व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तीन घंटे के मशक्कत के बाद बालक को निकाला गया. उसे अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक दरभंगा जिला के कमतौल थाना क्षेत्र निवासी जानीपुर निवासी नुनु पासवान का 12 वर्षीय पुत्र चंदन पासवान बताया गया है. जो बचपन से ही अपने बुआ के यहां त्रिमुहान में रहता था. दोनों घटनाक्रम में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अगल बगल के लोग इस घटना से काफी आहत हैं. साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version