Madhubani News. तीन आंगनबाड़ी केंद्रों के औचक निरीक्षण में दो बंद
डीएम के निर्देश पर बीडीओ महेश्वर पंडित ने मंगलवार को मेघवन पंचायत के तीन आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. जिसमें दो केंद्र बंद मिले. वहीं एक केंद्र पर महज कुछ बच्चों के साथ केंद्र संचालन की खानापूरी करते पाया गया.
Madhubani News. बेनीपट्टी. डीएम के निर्देश पर बीडीओ महेश्वर पंडित ने मंगलवार को मेघवन पंचायत के तीन आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. जिसमें दो केंद्र बंद मिले. वहीं एक केंद्र पर महज कुछ बच्चों के साथ केंद्र संचालन की खानापूरी करते पाया गया. बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों की भौतिक स्थिति, भवन की संरचना, केंद्र में संसाधन की उपलब्धता, स्कूल पूर्व शिक्षा, पूरक पोषाहार, टीएचआर, टीकाकरण व खाद्यान्नों का भंडारण सहित विभिन्न बिंदुओं पर जांच की. जांच के क्रम में उन्होंने सबसे पहले मेघवन पंचायत के नजरा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-26 का जायजा लिया. जहां सुबह साढ़े बजे केंद्र संचालन जैसी कोई गतिविधि संचालित नही थी. केंद्र का भवन खुला हुआ था. लेकिन न तो केंद्र की सेविका सरिता यादव व सहायिका सीता देवी मौजूद थीं न ही कोई बच्चे उपस्थित थे. इसके बाद उन्होंने मेघवन पंचायत के ही आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 27 की जांच की. जहां सुबह के करीब 9:25 बजे तक केंद्र पूर्णतया बंद था. जिसके कारण उस समय इस केंद्र की जांच नहीं हो सकी. इसके बाद बीडीओ ने इसी पंचायत के केंद्र 28 का निरीक्षण किया. जहां सुबह 9:43 बजे में केंद्र खुला हुआ था. सेविका यासमीन खातून मौजूद थीं. सहायिका का निधन हो जाने के कारण सहायिका का पद फिलहाल रिक्त होने की जानकारी मिली. केंद्र पर महज 15 बच्चों के साथ केंद्र संचालन की खानापूरी करते पाये गये. 15 में महज एक बच्चा भी पोशाक में नहीं था. पंजियों का संधारण अद्यतन नही था. पोषाहार संचालन के लिये आवश्यक खाद्या न्नों का भंडारण भी नहीं था. इस केंद्र की जांच कर बीडीओ के लौटने के क्रम में केंद्र संख्या 27 को खोल दिया गया. उस समय भी सेविका अफ़रोजा खातून और केवल 13 बच्चे ही उपस्थित हो सके थे. इनमें से महज एक ही बच्चे पोशाक में थे. बीडीओ ने बताया कि डीएम के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्रों की वस्तुस्थिति और परिस्थिति देखने के उद्देश्य से तीन आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया है़. केंद्रों की स्थिति काफी खराब है़. सेविका सहायिका को केंद्र संचालन और संबंधित महिला पर्यवेक्षिका सुरभि कुमारी को केंद्र बेहतर तरीके से संचालित कराने में रूचि नहीं प्रतीत होता है़. निरीक्षण की खानापूरी प्रतीत होता है. उन्होंने जांच प्रतिवेदन डीएम को भेजे जाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है