एक पिस्टल एवं पांच किलो गांजा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर शुक्रवार की रात कलुआही-बासोपट्टी जाने वाली सड़क में राढ़ बलुआ टोल पेट्रोल पंप के निकट एक पिस्टल एवं 5 किलो गांजा के साथ दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 9:51 PM
an image

कलुआही: गुप्त सूचना पर शुक्रवार की रात कलुआही-बासोपट्टी जाने वाली सड़क में राढ़ बलुआ टोल पेट्रोल पंप के निकट एक पिस्टल एवं 5 किलो गांजा के साथ दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सपन कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली की नेपाल से गांजा तस्कर गांजा लेकर दरभंगा जा रहा है. सत्यापन के लिए जब स्वयं एवं प्रशिक्षु पुनि प्रशांत कुमार पांडेय एवं सीओ मुकेश कुमार सिंह के साथ बलुआ टोल स्थित पेट्रोल पंप के निकट सड़क पर छुपकर बैठ गए. इसी बीच बासोपट्टी की ओर से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आ रहे थे. उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा. पुलिस बल के सहयोग से उसे घेर कर पकड़ लिया गया. बाइक पर दो लोग सवार थे. गिरफ्तार एक व्यक्ति ने अपना नाम सुभाष यादव साकिन मोहनपुर थाना हरलाखी एवं दूसरा व्यक्ति सुधीर कुमार साह साकिन कोरहिया थाना जयनगर का रहने वाला बताया. पुलिस गिरफ्तार दोनों व्यक्ति की तलाशी ली तो सुभाष यादव के पास से एक पिस्टल एवं 7.6.5 एमएम का दो जिंदा कारतूस मिला. उसके पास एक थैला भी था. जिसमें 5 किलो गांजा बरामद हुआ. जिसका बाजार मूल्य साठ हजार आंका गया है. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर कलुआही थाना लाया गया. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी पर हरलाखी, जयनगर, राजनगर एवं कलुआही सहित कई थानों में दर्जनों लूट कांड का मामला दर्ज है. सभी ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार किया है. सुभाष यादव कुछ दिन पूर्व राढ़ में सीएसपी संचालक से रुपये लूटकांड में कलुआही थाना कांड का वांछित अभियुक्त है. थानाध्यक्ष सपन कुमार के बयान पर कांड दर्ज कर शनिवार को गिरफ्तार दोनों अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version