Madhubani News : कोढ़ा गैंग के दो अपराधी ब्राउन शुगर व चोरी की बाइक के साथ धराये

पुलिस ने झपट्टामार कोढ़ा गैंग के दो अपराधियों को चोरी की बाइक व लूटे हुए रुपये व ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 11:51 PM

मधुबनी.

पुलिस ने झपट्टामार कोढ़ा गैंग के दो अपराधियों को चोरी की बाइक व लूटे हुए रुपये व ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा. यह जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर दी. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी उदय कुमार व मन्नु यादव कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला जुरावगंज वार्ड एक का रहने वाला है. एसपी ने कहा कि पिछले 20 जनवरी को जयनगर किसान भवन के समीप झपट्टामार गिरोह के अपराधियों ने सेलरा निवासी प्रमीला देवी का पर्स छीना लिया था. पर्स में 50 हजार रुपये, पासबुक, आधार कार्ड एवं मोबाइल भी था. जिसे झपट्टामार गिरोह के सदस्यों ने छीन लिया था. मामले में जयनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर घटना के उद्भेदन के लिए जयनगर डीएसपी विपल्व कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था.

विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में उपयोग की गयी बाइक के नंबर से संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि घटना में संलिप्त बाइक के साथ दो युवक जयनगर में घूम रहे हैं. विशेष टीम व पैंथर मोबाइल पुलिस ने शहीद चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार दो युवक को देखा. पुलिस को देखकर दोनों भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर दोनों युवक को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर दोनों युवक के पास से तीन मोबाइल, 21 हजार 500 सौ रुपये, 20 ग्राम ब्राउन शुगर, पर्स व चोरी की बाइक बरामद हुई

पूछताछ में मामला हुआ उजागर

एसपी ने कहा कि धराये युवक से पूछताछ के बाद यह बात सामने आयी की दोनों युवक कोढ़ा गैंग का सदस्य हैं. 20 जनवरी को जयनगर किसान भवन के पास से महिला से हुई छिनतई की घटना में वह संलिप्त था. महिला से छीने गये 50 हजार रुपये में से दिन चार दिन में 28 हजार रुपये खर्च कर चुका था. एसपी ने कहा कि चार दिन में घटना का उद्भेदन करने में जिला पुलिस को सफलता मिली है.

अभियुक्तों का ह्रै अपराधिक इतिहास

एसपी ने कहा कि गिरप्तार दोनों युवक का आपराधिक इतिहास है. गिरफ्तार अपराधी उदय कुमार पर लखीसराय के कवैया थाना व औरंगाबाद जिला के दाउदनगर थाना में मामला दर्ज है. वहीं मन्नु यादव पर औरंगाबाद जिले के नगर थाना में चार मामले, मुफ्फसिल थाना व दाउदनगर थाना व पूर्णियां जिला के सदर थाना में विभिन्न घटना से संबंधित मामला दर्ज है.

डीएसपी जयनगर के नेतृत्व में था टीम गठन

एसपी ने कहा कि घटना के उदभेदन के लिए जयनगर डीएसपी विपल्व कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. इसके अलावे टीम में पुलिस निरीक्षक अमित कुमार, पुलिस निरीक्षक अनुप कुमार तकनीकी कोषांग, पुअनि मुकेश कुमार, पुअनि शुभम कुमार, पुअनि संतोष कुमार, पुअनि मिथिलेश कुमार राही, सिपाही कुमार समरेंद्र, संतोष कुमार सहनी, अशोक मलाकार, रमन राज व तकनीकी कोषांग पुलिस मनोहर कुमार को शामिल किया गया था. कहा कि विशेष टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version