17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन के प्रबंधक से रंगदारी मांगने वाले दो अपराधी हथियार संग गिरफ्तार

जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जयनगर. मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन के प्रबंधक सुमित कुमार को बीते दिनों जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में डीएसपी विप्लव कुमार ने थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीते 1 फरबरी को नेपाली नंबर से सुमित कुमार को फोन आया और फोन करने वाले ने अपने आप को डी कंपनी का सदस्य बताते हुए जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी के रूप में रुपये की मांग की. मामले में सुमित कुमार कुमान ने जयनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिये एसपी ने अनुमंडल पुलिस पंदाधिकारी, जयनगर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया. विशेष टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान शुरू किया. उसी क्रम में गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि अपराधकर्मी पप्पू कुमार यादव एवं दिनेश यादव नेपाल से अपने घर आ रहा है. सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु विशेष टीम के सदस्यों के द्वारा कमलाबाड़ी जयनगर बॉर्डर से 300 मीटर पहले उक्त अपराधकर्मियों का इंतजार किया जा रहा था. नेपाल की तरफ से एक मोटरसाईकिल आया और पुलिस को देखकर भागने लगा. विशेष टीम के द्वारा उक्त मोटरसाईकिल पर सवार अपराधकर्मियों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. तलाशी लेने पर अपराधकर्मी पप्पू यादव से देशी कट्टा, 02 गोली, पॉकेट से प्लास्टिक पाउच में ब्राउन सुगर जैसा मादक पदार्थ, 01 एप्पल कंपनी का मोबाइल जिसमें नेपाली सीम लगा हुआ तथा अपराधकर्मी- दिनेश यादव के कमर से लोडेड 01 देशी पिस्टल 04 जिंदा गोली सहित, पॉकेट से प्लास्टिक पाउच में ब्राउनसुगर जैसा मादक पदार्थ, 01 लावा कम्पनी का मोबाईल जिसमें नेपाली सीम जो घटना में प्रयुक्त किया गया था एवं एक चोरी का टीवीएस बाइक बरामद हुई, जिसे जब्त की गयी. धराये अपराधियों ने बताया गया कि मादक पदार्थ को खरीद कर पीते हैं एवं बेचते हैं तथा बरामद मोटरसाइकिल चोरी का है। हथियार के बल पर लूट, हत्या एवं रंगदारी का लेने का काम करते हैं दोनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इन दोनों पर कई थाना में कांड दर्ज है. पुलिस द्वारा बनाई गई विशेष टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर विप्लव कुमार, पुलिस निरीक्षक अमित कुमार,पुलिस निरीक्षक -सह-थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक अनुप कुमार, तकनीकी कोषांग, पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शुभम कुमार, संतोष कुमार, शेषनाथ प्रसाद, सिपाही कुमार समरेंद्र, पैंथर मोबाईल, सिपाही अशोक मलाकार, पैंथर मोबाईल सिपाही रमन राज, पैंथर मोबाईल, सिपाही मनोहर कुमार, तकनीकी कोषांग शामिल थे. डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि इस विशेष टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें