Crime News. अपराध की योजना बनाते दो अपराधी पिस्टल व गोली के साथ गिरफ्तार

जयनगर थाने की पुलिस को बीते शनिवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने आपराधिक घटना की योजना बनाते दो अपराधी को एक देसी कट्टा, एक पिस्टल व छह गोली के साथ गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 10:25 PM
an image

Crime News. मधुबनी. जयनगर थाने की पुलिस को बीते शनिवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने आपराधिक घटना की योजना बनाते दो अपराधी को एक देसी कट्टा, एक पिस्टल व छह गोली के साथ गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसपी सुशील कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. एसपी ने कहा कि दोनों गिरफ्तार अपराधी में से एक अरविंद कुमार खजौली थाना क्षेत्र का छपराढ़ी का रहने वाला है. वहीं दूसरा गिरफ्तार अपराधी मो. आरिफ जयनगर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर का रहने वाला है. एसपी ने कहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर परिक्षमाण पुलिस उपाधीक्षक सह जयनगर थानाध्यक्ष अंकुर कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया था. टीम ने छापेमारी कर एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, एक मोबाइल, छ गोली के साथ दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी जयनगर ने भी की प्रेस वार्ता दोनों गिरफ्तार अपराधी को लेकर जयनगर डीएसपी ने भी प्रेस वार्ता की. डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार दोनों अपराधी जिला के वांछित इनामी अपराधी है. उस पर जिले में दर्जनों मुकदमा दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि जयनगर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि इस्लामपुर में कुछ अपराधी घटना का अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. एसपी के निर्देश पर बनी टीम ने इस्लामपुर में छापेमारी की. जहां गिरफ्तारअपराधी मो. आरीफ के पास से एक पिस्टल व चार गोली एवं अरविन्द कुमार के पास से एक देसी कट्टा व दो गोली बरामद किया गया. दोनों गिरफ्तार अपराधी पर जयनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा रहा है. विशेष टीम का हुआ था गठन सूचना मिलने के बाद अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने विशेष परिक्षमाण पुलिस उपाधीक्षक सह जयनगर थानाध्यक्ष अंकुर कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था. जिसमें जयनगर थाने के पुअनि मुकेश कुमार, शेषनाथ प्रसाद, संतोष कुमार, विपीन कुमार, सअनि रामजी सिंह व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version