Madhubani News : दो दिवसीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का हुआ आगाज

जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा खेल भवन के इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 10:53 PM

मधुबनी.

जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा खेल भवन के इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उद्घाटन समाजसेवी विजेता देवी ने किया. मुख्य अतिथि के एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्योति रमन झा मौजूद थे. अतिथियों ने टेबल टेनिस का शुभारंभ किया. टूर्नामेंट में शहर के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट का प्रदर्शनी मैच वर्तमान जिला चैंपियन मनदीप व पूर्व जिला चैंपियन कृष्ण के बीच में खेला गया. इस रोमांचक मैच में मंदीप ने कृष्ण को हराया.

अर्चना कुमारी सीधे सेट में 2-0 से खुशी कसे हराया

चांदनी कुमारी अर्चना कुमारी को 2-1 से, मानसी ने सुजाता को 2-0 से वेष्णवी ने चांदनी को 2-0 से, खुशी कुमारी ने नेहा को 2-1 से हराया. वहीं, अन्य मुकाबले में सुजाता कुमारी ने नेहा को 2-1 से हराया. अवसर पर संगठन के सचिव संतोष झा ने कहा कि नव वर्ष का यह पहला टूर्नामेंट है. जिससे प्रतिभागियों में काफी उत्साह है. संतोष झा ने कहा कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को खेला जाएगा. टूर्नामेंट के पहले दिन 39 मैच खेले गए. जिनके विजेता अगले दिन फाइनल मैच खेलेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम में सत्येंद्र पासवान, रवि पूर्वे, श्याम प्रसाद, पूनम देवी, अजित मिश्रा, सुनील कुमार ठाकुर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version