Madhubani News. बेलहा मुसहरी में डायरिया फैलने से दो दर्जन लोग पीड़ित

थाना क्षेत्र के वरदाही पंचायत के बेलहा मुसहरी में डायरिया फैलने से दो दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़ गये हैं. इसके चपेट में आने से चार दिन पूर्व इस गांव के शंकर सदाय के 6 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 10:01 PM
an image

Madhubani News. बाबूबरही. थाना क्षेत्र के वरदाही पंचायत के बेलहा मुसहरी में डायरिया फैलने से दो दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़ गये हैं. इसके चपेट में आने से चार दिन पूर्व इस गांव के शंकर सदाय के 6 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डायरिया का संक्रमण लगभग एक सप्ताह पूर्व फैला है. इस बीमारी के कारण एक की मौत हो गई. इसके बाद दर्जनों लोग इसके चपेटे में आ गए हैं. बताया गया कि स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक से इलाज लोग करा रहे थे. वार्ड सदस्य भोला सदाय ने बताया कि ऐसे कई व्यक्ति है जिन्हें 10 से 25 बोतल तक स्लाइन चढ़ाया गया है. इसके अलावा अन्य दवाई भी दी जाती रही. बता दें कि पंचायत के वार्ड तीन स्थित बेलहा मुसहरी की आबादी लगभग 400 है. सभी परिवार मजदूरी कर अपना जीवन बसर करते हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस एस मेहता ने कहा कि डायरिया के प्रकोप की सूचना उन्हें बुधवार को मिली है. चिकित्सीय टीम गठित कर प्रभावित गांवों में कैंप के लिए रवाना कर दिया गया है. इन्होंने लोगों से आह्वान किया कि छोटे मछली खाने से लोग बचे. साफ-सफाई पर ध्यान दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version