Loading election data...

दो विदेशी समेत चार नागरिक भारत नेपाल सीमा से गिरफ्तार

भारत से नेपाल की ओर जाने वाले दो विदेशी नागरिकों और उनके साथ दो भारतीय नागरिकों को बीपी के पास रोका. जो भारतीय क्षेत्र में लगभग 800 मीटर भीतर स्थित है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 10:15 PM

जयनगर. सशस्त्र सीमा बल एसएसबी 48 वीं बटालियन ने भारत-नेपाल सीमा पर बीओपी बेटौन्हा चेक पोस्ट के निकट 4 व्यक्तियों को अवैध प्रवेश के मामले में पकड़ा. एसएसबी जवानों का नेतृत्व एएसआई (जीडी) जयेंद्र सिंह कर रहे थे. भारत से नेपाल की ओर जाने वाले दो विदेशी नागरिकों और उनके साथ दो भारतीय नागरिकों को बीपी के पास रोका. जो भारतीय क्षेत्र में लगभग 800 मीटर भीतर स्थित है. अवरोधित व्यक्तियों की पहचान क्रेग एलन मूर, 64 वर्ष वुडलैंड, कैलिफोर्निया, यूएसए, मुन्नी साह, 52 वर्ष वुडलैंड, कैलिफोर्निया, यूएसए, सोनू कुमार गुप्ता जयनगर, राम हृदय सिंह, सिंगराही जयनगर के रूप में हुई है. एसएसबी आईबी और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम पूछताछ कर रही है. इस दौरान यह पता चला कि क्रेग एलन मूर और मुन्नी साह 30 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली से अमेरिका फिर काठमांडू नेपाल पहुंचे थे. 4 नवंबर 2024 को ये दोनों व्यक्ति सोनू कुमार गुप्ता के साथ नेपाल से अनाधिकृत रूप से भारत में प्रवेश कर गए. पिछले चार दिनों से यहां रह रहे थे. उनका उद्देश्य भारत में अपने रिश्तेदारों से मिलना और छठ पूजा में शामिल होना बताया गया है. हालांकि उनके पास नेपाल का वैध वीजा था. लेकिन भारत में अनाधिकृत प्रवेश के कारण भारत के आव्रजन नियमों का उल्लंघन है. एसएसबी ने उक्त चारों व्यक्तियों का चिकित्सीय परीक्षण कराया और उन्हें आगे की जांच के लिए जयनगर थाना की पुलिस को सौंप दिया. मामले की जांच जारी है. आवश्यकता पड़ने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. कार्यवाहक कमांडेंट 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के हरेंद्र सिंह ने सीमावर्ती नागरिकों से अपील की है कि वे सीमा पार करने के लिए केवल अधिकृत मार्गों का ही उपयोग करें. किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों से दूर रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version