बिस्फी. सिंघासो पंचायत स्थित छछुआ गांव में अचानक आग लग जाने से दो घर जलकर राख हो गये. मिली जानकारी के अनुसार आग से मो. जमील अख्तर तथा शकील अख्तर का घर जलकर नष्ट हो गया. आग लगने से अनाज, कपड़ा, फर्नीचर सहित 10 हजार से अधिक नगद राशि जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका. सूचना मिलते ही राजद के प्रदेश युवा महासचिव आसिफ अहमद, मो. अशरफ सहित कई जन प्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवारों से मिलकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया. भरोसा दिलाया कि सरकार द्वारा मिलने वाली राशि शीध्र दिलाया जाएगा. अग्नि पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की गई. सीओ निलेश कुमार ने बताया कि जांच के लिए कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है. पीड़ित परिवार के बीच राहत कार्य चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है