बिजली करेंट से एक किशोर सहित दो लोग झुलसे
अनुमंडल के दो अलग-अलग गांव में बिजली करेंट से एक महिला सहित 11 वर्षीय किशोर झुलस गया.
झंझारपुर. अनुमंडल के दो अलग-अलग गांव में बिजली करेंट से एक महिला सहित 11 वर्षीय किशोर झुलस गया. दोनों को परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. मधेपुर थाना के सुंदर विराजित गांव निवासी 47 वर्षीय घूरनी देवी खेत से घास लेकर आ रही थी. बिजली तार नीचे रहने के कारण घास में बिजली तार सट गया. वहीं मधेपुर के ही महिसाम सरौनी गांव निवासी अरविंद ठाकुर के 11 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार अपने मकान के छत के बगल से जा रहे बिजली तार में अचानक सट गया. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. परिजनों ने उसे झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. बता दें कि शुक्रवार को हरभंगा गांव में सीमेंट की बोरियां उतारने के दौरान बिजली तार नीचे रहने के कारण एक युवा मजदूर की मौत हो गई थी. ग्रामीण क्षेत्र में बिजली तार अभी भी कई इलाकों में बहुत नीचे से गुजर रहा है. तार पोल लुंज पुंज रहने के कारण आये दिन हादसा हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है