Madhubani News. दो बाइक की टक्कर में बच्ची सहित दो की मौत

फुलपरास- लौकहा मुख्य सड़क पर सिसवार बाजार के समीप बुधवार को दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक बच्ची सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 10:19 PM

Madhubani News. फुलपरास. थाना क्षेत्र के फुलपरास- लौकहा मुख्य सड़क पर सिसवार बाजार के समीप बुधवार को दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक बच्ची सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि मृतक बच्ची के पिता सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमे बच्ची के पिता की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मृतक की पहचान खजौली थाना क्षेत्र के महुआ एकडारा गांव निवासी शिवम कुमार यादव 30 वर्ष एवं लदनियां थाना क्षेत्र के धर्मवन ठाढी गांव निवासी रमेश कुमार ठाकुर की आठ वर्षीय पुत्री स्वाति प्रिया के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक लदनियां थाना क्षेत्र के धर्मवन ठाढ़ी निवासी रमेश कुमार ठाकुर अपनी पत्नी सरिता देवी, पुत्र दिवांश व पुत्री स्वाति प्रिया के साथ बाइक से नया साल मनाने अररिया स्थित मिथिला हाट जा रहा था. उसी दौरान फुलपरास लौकहा स्टेट हाइवे में सिसवार महादेव मंदिर के समीप सामने खजौली थाना क्षेत्र के महुआ एकडारा निवासी शिवम यादव की बाइक से जोरदार टक्कर हुई. जिसमें सभी सभी छह लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से थाना पुलिस ने पांच लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें चिकित्सक ने आठ वर्षीय बच्ची स्वाति प्रिया एवं 30 वर्षीय शिवम कुमार यादव को मृत घोषित कर दिया. मृतक स्वाति प्रिया के पिता रमेश कुमार के गंभीर स्थिति को देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. वही जख्मी मृतक बच्ची की मां सरिता देवी एवं भाई दिवांश का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. मृतक शिवम के बाइक पर सवार एक युवक सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल से भाग गया. थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की प्रक्रिया करने के साथ परिजन को सूचित किया है. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा अग्रेतर कारवाई की जा रही है. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर 112 पुलिस टीम को देर से पहुंचने के आरोप लगाते हुए उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए खदेड़ कर घटनास्थल से भगा दिया गया. जिसके बाद थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों समझा-बुझाकर घटनास्थल से हटाकर सड़क यातायात को चालू करवाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version