दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत, तीन घायल

लौकहा थाना क्षेत्र के सहोरवा गांव के पास एसएच 51 पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो बाइक सवार की मौत सोमवार को हो गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 10:02 PM

खुटौना . लौकहा थाना क्षेत्र के सहोरवा गांव के पास एसएच 51 पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो बाइक सवार की मौत सोमवार को हो गई है. मृतक की पहचान बेगूसराय जिला के नौवाकोठी थाना क्षेत्र के समसा गांव वार्ड 14 निवासी महेन्द्र महतो के 31 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार एवं वैशाली जिला निवासी विजय ठाकुर के 29 वर्षीय पुत्र रिंकू कुमार के रुप में किया गया है. जानकारी के अनुसार दोनों मृतक खुटौना स्थित किसी समूह के प्राइवेट बैंक का कर्मी बताया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार तेज आवाज के साथ अलग-अलग जगहों पर घसीटते हुए गिरा. जिससे मौके पर ही एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई. जबकि विपरीत दिशा से आ रहे थाना क्षेत्र के मधपुर निवासी तीन व्यक्तियों को गंभीर हालत में खुटौना सीएचसी लाया गया. जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार घटना में मृतक में किसी निजी बैंक का बैंक के मैनेजर तथा दूसरा कैशियर था जो लौकहा से समूह का पैसा वसूल कर वापस खुटौना स्थित शाखा आ रहा था. इसी बीच जैसे ही इनकी बाइक लौकहा थाना क्षेत्र के सहोरवा गांव के पास एस एच 51 पर पहुंचा, विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहा एक बाइक से टकरा गयी. दोनों बाइक में जबरदस्त टक्कर होने से बाइक सवार गिरा. जिससे एक बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरे बाइक पर सवार लोग गंभीर लोग से घायल हो गये. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. जबकि घायलों को खुटौना पीएचसी लाया गया. जहां घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मधुबनी रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने बताया है कि लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है. परिवार को सूचना दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version