झपट्टामार गिरोह के दो सदस्य को दबोचा गया
एनएच 27 पर बाइक से मोबाइल छीनने वाले झपट्टामार गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी एनएच 27 सिमरा के ही समीप से की गई है.
झंझारपुर. एनएच 27 पर बाइक से मोबाइल छीनने वाले झपट्टामार गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी एनएच 27 सिमरा के ही समीप से की गई है. गिरफ्तार दोनों झपट्टामार की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के फुलकाही गांव निवासी जगत नारायण राम के 22 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार राम एवं कालापट्टी गांव निवासी राम प्रकाश महतो के 19 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार महतो के रुप में हुई है. दोनों के पास से दो मोबाइल और एक बाइक को भी जब्त किया गया है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि बीते माह झंझारपुर सिमरा के समीप मोबाइल झपटकर भागा था. इसी मामले में इसकी खोजबीन की जा रही थी. इसकी पहचान हो चुकी थी. आज पुनः यह वारदात को अंजाम देने के लिए मटरगश्ती कर रहा था. तभी पुलिस ने उसे गुप्त सूचना पर दबोच लिया. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है