एसएसबी जवानों ने नेपाल ले जा रहे दो नाबालिग लड़की व तस्कर को पकड़ा

48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैंप में तैनात एसएसबी जवानों ने नेपाल ले जा रहे दो नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 10:32 PM

हरलाखी. भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैंप में तैनात एसएसबी जवानों ने नेपाल ले जा रहे दो नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया. साथ ही एक महिला सहित दो तस्कर को गिरफ्तार कर कार्रवाई के लिए हरलाखी थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया. एसएसबी के प्रतिवेदन पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बीते सोमवार की शाम मुख्य आरक्षी राजीव कुमार सिंह अन्य पांच एसएसबी जवानों के साथ इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित पिपरौन चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात थे. इसी क्रम में भारत से नेपाल जा रहे एक स्कॉर्पियो वाहन को रोकने का इशारा किया. वाहन में सवार एक व्यक्ति वाहन से उतर कर तेजी से नेपाल की ओर भाग गया. जिसके बाद संदेह के आधार पर एसएसबी ने वाहन को चारों तरफ से घेर लिया. स्कॉर्पियो वाहन से दो नाबालिग सहित दरभंगा निवासी एक महिला दो पुरुष कुंज बिहारी झा व रंजीत कुमार झा को हिरासत में लिया है. उसके बाद सूचना मिलते ही ग्राम विकास युवा ट्रस्ट के सदस्य ताराचंद ठाकुर व रानी कुमारी दो सदस्य टीम मौके पर पहुंची, जहां पूछताछ के क्रम में पता चला कि दरभंगा की एक महिला ने कुंज बिहारी झा, रंजीत कुमार झा व मौके से फरार भैरव झा से 15 हजार रुपये लेकर एक महिला सहित दोनों नाबालिग लड़की को देह व्यापार के लिए नेपाल भेजे थे. इसी दौरान सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने सभी आरोपी को पकड़ लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि दोनों नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है. जबकि एक महिला सहित दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version