Madhubani News. बासोपट्टी. जयनगर डीएसपी विप्लव कुमार ने बुधवार को हथियार के साथ दो नेपाली युवक की गिरफ्तारी मामले की जानकारी प्रेसवार्ता में दी. डीएसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस एवं एसएसबी जवान काफी चौकस है. हर गतिविधियों पर प्रशासन की पैनी नजर है. गुप्त सूचना पर भारत नेपाल सीमा पर सिमराढी एसएसबी जवानों ने एक देसी कट्टा के साथ दो नेपाली युवक को पकड़ लिया. 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा गुप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान के दौरान कारवाई की गई. भारत-नेपाल सीमा से लगभग 10 मीटर भारतीय क्षेत्र की तरफ दो संदिग्ध नेपाली व्यक्तियों को देखा गया. उसकी पहचान नेपाल धनुषा जिला के चौरा कोयलापुर निवासी भारत प्रसाद यादव के पुत्र दीपेश यादव 20 वर्ष एवं रामलक्षण यादव के पुत्र जिसन कुमार यादव उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है. जब्त देसी कट्टा, बरामद बाइक एवं गिरफ्तार व्यक्तियों को अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस को सपुर्द कर दिया गया है. पुलिस ने मोबाइल, नकद राशि भी जब्त कर लिया. डीएसपी ने कहा कि एसएसबी एवं पुलिस के सहयोग से आगे की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. डीएसपी ने कहा कि सीमा से सटे गांवों में पुलिस एवं एसएसबी की पैनी नजर है. चप्पे चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर है. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, एसआई प्रिया कुमारी, एएसआई सुशील कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है