Madhubani News. मधवापुर. थाना क्षेत्र के मधवापुर पेट्रोल पंप के पास घने कोहरे के कारण बस और टेंपो की आमने सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक अन्य का इलाज के दौरान मौत हो गया. वहीं इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. मृतक की पहचान बिहारी निवासी ऐनुल अंसारी (60 वर्ष) एवं उसी गांव का रामप्रकाश साह ( 60 वर्ष) के रुप में की गयी है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद सड़क जाम हटाया जा सका. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब 7 बजे एक बस मधवापुर से बासुकी की ओर जा रही थी. जबकि यात्रियों से भरा टेंपो बिहारी से मधवापुर की ओर जा रही थी. मधवापुर पेट्रोल पंप के पास कुहासे के कारण बस और टेंपो की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी. टक्कर में टेंपो में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि सात लोग जख्मी हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली. स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान राम प्रकाश साह की मौत हो गयी. जबकि विजय मुखिया, बमबम झा, मोमिना खातून, अमृता देवी, राधा कुमारी एवं आर्यन कुमार जख्मी बताया गया है. जिसमे विजय मुखिया व बमबम झा की स्थिति काफी नाजुक बतायी जा रही है. जिसे इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जिसे प्रशासन द्वारा समझाने के बाद हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है