खाना खाने के बाद पेट दर्द से दो सगे भाइयों की मौत
धरामठ थाना क्षेत्र के रौआही गांव में रविवार को अचानक दो भाइयों की मौत हो गयी.
एक साथ एक ही थाली में खाये थे खाना फुलपरास (मधुबनी). अंधरामठ थाना क्षेत्र के रौआही गांव में रविवार को अचानक दो भाइयों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि दोनों एक साथ एक ही थाली में खाना खाये. इसके कुछ देर बाद अचानक दोनों भाइयों के पेट में दर्द होने लगा. इसमें एक भाई की तत्काल मौत हो गयी. दूसरे को इलाज के लोगों ने भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. उनकी पहचान रौआही गांव निवासी रामचन्द्र राम के पुत्र 25 वर्षीय कृपानन्द कुमार राम एवं उनके छोटे भाई 17 वर्षीय राहुल कुमार राम के रूप में हुई है. रामचन्द्र राम ने बताया कि रविवार की रात एक भाई मेरे साथ एक ही थाली में खाना खाये. एक भाई अपनी बहन के साथ एक ही थाली में खाना खाकर सो गए. कुछ देर बाद दोनों भाइयों को पेट में तेज दर्द होने लगा. दोनों दर्द से बेहोश होने लगे. इसके बाद परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौकही ले गये. इसमें बड़े भाई कृपानन्द की मौत घर पर ही हो गयी. उसके छोटे भाई राहुल को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा रेफर कर दिया. रास्ते में ही राहुल की भी मौत हो गयी. घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चा हो रही है. कृपानन्द और राहुल के अलावा एक छोटी बहन है. सूचना पर थानाध्यक्ष सदन राम ने पुलिस बल के साथ रौआही गांव पहुंचकर सभी तरह की जानकारी ली. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है