झंझारपुर. एनएच सहित अन्य मुख्य सड़कों पर झपट्टामार कर मोबाइल लेकर भागने वाले दो बदमाश को अररिया संग्राम पुलिस ने पकड़ा. अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सेंगर के साथ गश्ती दल की टीम को यह सफलता मिली है. दोनों बदमाश के पास से 9 मोबाइल जब्त हुआ. सभी मोबाइल दोनों बदमाशों ने शुक्रवार को ही दरभंगा से लेकर एनएच 27 पर फुलपरास थाना क्षेत्र के खोपा के समीप विभिन्न लोगों से झपट लिया था. यह जानकारी एसडीपीओ पवन कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी. एसडीपीओ ने कहा कि मोबाइल झपट्टा मार गिरोह से परेशान होकर इंस्पेक्टर बी के बृजेश के नेतृत्व में तीनों थाना को मिलाकर एक टीम बनायी गयी थी. उन्होंने कहा कि घोघरडीहा बनर झूला के पंकज कुमार यादव का मोबाइल पिपरौलिया के पास छीना गया था. तत्काल पुलिस को सूचना दी. अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार और अन्य लोग मिलकर रेसर बाइक का पीछा कर चिरकुट्टा के समीप उसे दबोच लिया. बाइक सवार के साथ पुलिस अधिकारी एनएच के नीचे चले गए. इस घटना में अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार घायल भी हुए हैं. बावजूद दोनों को उन्होंने नहीं छोड़ा. घराये दोनों अपराधी खुटौना थाना क्षेत्र के हैं. एक कुसुमार गांव के दिलीप यादव के 19 वर्षीय पुत्र विजय कुमार यादव है. जो बाइक चला रहे थे. पीछे बैठा हुआ शख्स खुटौना के ही एकडारा गांव का संजीव कुमार साहु है. अपराधी के पास से छीने गए 9 मोबाइल में एक पंकज कुमार यादव की थी. एसडीपीओ ने कहा कि अररिया संग्राम की टीम में शामिल एसआइ मनोज कुमार सेंगर, जन्मेजय कुमार, सुनील कुमार सुमन, एसएचओ बलवंत कुमार को इस बेहतर कार्य और प्रयास के लिए पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है