चोरी की बाइक बेच रहे दो चोर गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश जारी

चोरी की बाइक को बेचते समय बाइक लुटेरा गिरोह के दो सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गये. मौके से एक चोर भागने में सफल रहा. एक अन्य चोर के संलिप्त रहने की बात सामने आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 10:16 PM

झंझारपुर. चोरी की बाइक को बेचते समय बाइक लुटेरा गिरोह के दो सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गये. मौके से एक चोर भागने में सफल रहा. एक अन्य चोर के संलिप्त रहने की बात सामने आयी है. इन दोनों के गिरफ्तारी के बाद इस गिरोह के बड़े कनेक्शन की भी जानकारी सामने आ सकती है. गिरफ्तार एक चोर का कनेक्शन पश्चिम बंगाल से भी जुड़ा हुआ है. पुलिस के हत्थे चढ़े दो चोरों में एक मधेपुर थाना क्षेत्र के सुंदर विराजित गांव निवासी प्रमोद कुमार पाल है. जबकि दूसरा लखनौर थाना क्षेत्र के नेमुआ गांव निवासी प्रवीण कुमार यादव है. मौके पर मौजूद तीसरा चोर बेलारही गांव निवासी सोनू कुमार चौधरी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. वहीं चौथे चोर की संलिप्तता के बारे में गिरफ्तार प्रमोद कुमार से जानकारी मिली है. जिसकी पहचान मधेपुर के महपतिया गांव निवासी इंदल कुमार राय के रूप में हुई है. घटना के बारे में एसएचओ रंजीत कुमार ने कहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर सीआई सुचित कुमार पुलिस बल के साथ चनौरागंज पहुंचे. वहां प्रमोद कुमार पाल एक बाइक को प्रवीण कुमार यादव के हाथों बेच रहा था. उसी जगह पर सोनू कुमार चौधरी एक अन्य बाइक के साथ मौजूद था. पुलिस को देखकर सोनू कुमार अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया. जबकि प्रमोद कुमार पाल और प्रवीण कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. प्रमोद ने बताया कि यह बाइक महापतिया के इंदल कुमार राय से खरीदा था. पुलिस ने फिलहाल दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस अन्य दो नामजद की तलाश कर रही है. एसएचओ ने कहा कि गिरफ्तार प्रमोद कुमार पाल का पश्चिम बंगाल से कनेक्शन है. उसने तीसरी शादी पश्चिम बंगाल में की है. इससे पूर्व भी वह शराब मामले में जेल जा चुका है. जब्त दो बाइक की मालिक की पहचान के लिए विभिन्न थाने में जानकारी दी गई है. दोनों बाइक पर नंबर प्लेट भी लगा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version