Crime News. हरलाखी . थाने की पुलिस ने शराब तस्कर के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 1160 बोतल शराब जब्त किया है. साथ ही दो महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान उमगांव निवासी गीता देवी व बासोपट्टी निवासी सरिता देवी के रुप में किया गया है. जबकि तकरीबन एक दर्जन महिला व पुरुष तस्कर भागने में सफलता हासिल कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु एसआई सीमा कुमारी के नेतृत्व में एसआई शत्रुधन कुमार, एएसआई मनीष कुमार दल बल के साथ इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित दुर्गापट्टी कमला नहर पर पहुंचे. जहां नेपाल से सिर पर शराब की बोरी लेकर आ रहे तकरीबन एक दर्जन से अधिक महिला व पुरूष तस्कर पुलिस को दूर से ही देख शराब की बोरी को पटक भगने लगे. जिसमें दो महिला तस्कर को पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. बांकी तस्कर भाग निकले. गिरफ्तार महिला तस्कर ने बताई कि भागने वाले बासोपट्टी निवासी पूनम सहनी, रंजू देवी व सुखो देवी को जानती है. लेकिन शेष भाग गये तस्कर को नहीं पहचानती. थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है