पुलिस ने पिकअप लूट मामले में दो युवक को किया गिरफ्तार
नरहिया थाना पुलिस ने 48 घंटे के अंदर सूअर लोड पिकअप वैन लूट कांड का खुलासा किया है.
फुलपरास. नरहिया थाना पुलिस ने 48 घंटे के अंदर सूअर लोड पिकअप वैन लूट कांड का खुलासा किया है. लूट कांड में शामिल दो युवक को पिकअप वैन व दो सूअर के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों युवक नरहिया थाना के चतरापट्टी गांव के शिवनारायण कुमार उर्फ टिरका एवं अक्षय कुमार उर्फ भोला के रूप में हुई है. यह जानकारी नरहिया थाना पर प्रेस वार्ता में डीएसपी सुधीर कुमार ने दी है. उन्होंने कहा कि सुपौल जिला के सिमराही बाजार से सूअर लोड पिकअप छपरा जा रहा था, जिससे नरहिया थाना क्षेत्र के चतरापट्टी एनएच 57 पर बीते 10 मई की रात पिकअप वैन को चार बदमाशों ने लूट लिया था. घटना के बाद पीड़ित व्यापारी छपरा सारण जिला के गरखा थाना क्षेत्र के कुचहा गांव निवासी मनोज कुमार राय ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद सर्किल इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार की गई. छापेमारी कर नरहिया चतरापट्टी गांव से दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. लूट का पिकअप व दो सूअर लौकही थाना क्षेत्र के महदेवा गांव से बरामद किया गया. गिरफ्तार दोनों युवक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में सर्किल इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा, थानाध्यक्ष रोशन कुमार, एसआई लोकेश कुमार, सिपाही रितेश कुमार, टेक्निकल टीम से सुरेश कुमार, चौकीदार जितेन्द्र कुमार सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है