Crime News. पिस्टल व कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार

स्थानीय थाना के बनकट्टा गांव के पास से पिस्टल के साथ बाइक पर सवार दो युवकों को बेनीपट्टी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवक की पहचान बेनीपट्टी थाना के जगत गांव निवासी दिवाकर यादव और उसी गांव के अमर यादव के रुप में की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 9:44 PM
an image

Crime News. बेनीपट्टी . स्थानीय थाना के बनकट्टा गांव के पास से पिस्टल के साथ बाइक पर सवार दो युवकों को बेनीपट्टी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवक की पहचान बेनीपट्टी थाना के जगत गांव निवासी दिवाकर यादव और उसी गांव के अमर यादव के रुप में की गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बेनीपट्टी थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि थाना के एएसआइ रंजीत कुमार पुलिस बलों के साथ गश्ती वाहन में सवार होकर दिवा गश्ती में निकले हुए थे. जहां लौटने के क्रम में उड़ेन गांव के पास पुलिस वाहन के आगे-आगे जा रहे बाइक सवार को देखा तो संदेश हुआ. जिसे रोकना चाहा तो दोनों बाइक सवार बाइक की रफ्तार तेज कर बेनीपट्टी की ओर भागने लगे. बाइक सवार को भागते देख पुलिस भी वाहन की रफ्तार तेज कर बाइक सवार को खदेड़ने लगी. इसी क्रम में बनकट्टा चौक के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. जहां दोनों बाइक सवार भी नीचे जा गिरे. इसी क्रम में बाइक सवार के कमर से निकलकर पिस्टल भी सड़क पर जा गिरा. इसके बाद दोनों बाइक सवार बाइक व पिस्टल को वहीं छोड़कर पांव पैदल ही कछड़ा गांव की ओर भागने लगा. जिसे पुलिस बलों ने पैदल ही खदेड़कर पकड़ लिया. पिस्टल में लोड एक जिंदा कारतूस भी बरामद की गई है. इसके बाद दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो आरोपितों के पास से 29 हजार 500 रुपये व मोबाइल भी बरामद की गई. पुलिस ने बाइक जब्त करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. वहीं सूत्रों ने बताया कि पकड़े गये युवकों ने नजरा गांव निवासी उमेश यादव से 1 लाख 60 हजार रुपये में इक्को मैजिक नामक वाहन खरीद की बात तय की थी. बात तय होने बाद आरोपितों के द्वारा पहले ही उमेश को अग्रिम के तौर पर करीब 48 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया था. इसके बाद मंगलवार को करीब साढ़े 29 हजार रुपये लेकर काले रंग के एक अपाचे बाइक पर सवार होकर दोनों आरोपित उमेश को भुगतान करने के लिये नजरा गांव पहुंचा था. जहां से वापस अपने गांव लौटने के दौरान बनकट्टा चौक पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों आरोपित नीचे जा गिरा. गिरते ही अमर के पास रखे पिस्टल भी बाहर गिर पड़ा. बाइक दुर्घटनाग्रस्त होते ही आस-पास के लोग जुट गये. जब लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तो पिस्टल गिरा देखा. ग्रामीणों ने पिस्टल और दोनों आरोपितों को अपने कब्जे में ले लिया और बेनीपट्टी थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर जब बेनीपट्टी थाना पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने घटना की जानकारी देते हुए पिस्टल व दोनों आरोपितों को पुलिस के हवाले कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version