Crime News. बेनीपट्टी . थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बनकट्टा चौक से पिस्टल व कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपितों की पहचान बेनीपट्टी थाना के ही जगत गांव निवासी दिवाकर यादव और अमर यादव के रुप में हुई है़. इस संबंध में थाना परिसर में बुधवार की शाम प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ निशिकांत भारती ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब चार बजे के आस-पास एएसआइ रंजीत कुमार यादव दलबल के साथ उड़ेन चौक पर वाहन जांच कर रहे थे. इसी दौरान बीआर 32 एएस 3695 नंबर की काले व लाल रंग की अपाची बाइक से दोनों युवक आ रहे थे, जहां पुलिस द्वारा रोका गया तो दोनों युवक नही रुके और आगे बढ़ गये. जिसके बाद संदेह के आधार पर पुलिस टीम पुलिस वाहन से दोनों आरोपितों का पीछा करने लगी. जहां बनकट्टा चौक पर अत्यधिक भीड़ रहने के कारण दोनों युवक अपनी बाइक गिरा कछडा गांव की ओर भागने लगा. जिसे पुलिस बलों द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि जब दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो उस दौरान अमर कुमार यादव के बायें कमर से जींस और टीशर्ट से ढका हुआ पीतल एवं लोहे का बना एक देसी पिस्टल जिसके बॉडी पर स्पेशल ऑटो पिस्टल यूएसए एवं 65 एमएमएनओ 1001 लिखा हुआ तथा मैगजीन के पैंदी पर 1001 लिखा हुआ पाया गया. उस पिस्टल को अनलोड करने पर पिस्टल के चेम्बर से एक जिंदा गोली भी बरामद किया गया, जिसके पैंदी पर 7.65 केएफ लिखा हुआ पाया गया. वहीं आरोपी दिवाकर कुमार यादव की तलाशी लेने पर जींस के दायें पॉकेट से 7.65 लिखा हुआ एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पिस्टल, कारतूस, मैगजीन एवं बाइक जब्त करते हुए दोनों आरोपितों को थाना लाया गया. उन्होंने बताया कि आरोपितों पर अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक रखने का आरोप है़. वहीं बेनीपट्टी थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि एएसआइ द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है़. मौके पर एसआइ अभिषेक कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है