ट्रक व बाइक की टक्कर में दो युवक जख्मी, डीएमसीएच रेफर
सौराठ सभागाछी मोड़ पर ट्रक व बाइक में हुई टक्कर में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप में जख्मी हो गये. घायल दोनों युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
रहिका. बीते बुधवार की देर शाम प्रखंड के सौराठ सभागाछी मोड़ पर ट्रक व बाइक में हुई टक्कर में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप में जख्मी हो गये. घायल दोनों युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल युवक की पहचान सौराठ गांव निवासी मौजे मुखिया के पुत्र मुन्ना कुमार व उपेंद्र मुखिया के पुत्र अमलेश कुमार के रूप में हुई है. बाइक सवार दोनों युवक अपने घर से सभागाछी के लिए जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी. ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर एवं खलासी को खदेड़कर पकड़ लिया. दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मधुबनी-सौराठ-पोखरौनी सड़क को जाम कर वाहनों का आवागमन ठप कर दिया. सड़क जाम कर आक्रोश प्रकट करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि अनियंत्रित ट्रैफिक व्यवस्था के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. फिर भी स्थानीय पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं. जिसके कारण चालक अनियंत्रित स्पीड से वाहने चला रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में था. जो अपनी गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया और सामने से जा रहे बाइक पर सवार दो युवक को आगे से ठोकर मार दी. दुर्घटना व सड़क जाम की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क पर से जाम हटाया. पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है